शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10 लाख से अधिक छात्रों को प्रत्येक वर्ष स्कूल की वर्दी मुफ्त में मुहैया कराएगी। इस योजना से सरकार पर सालाना 60 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां रविवार को आईएएनएस को बताया कि योजना के तहत पहली से 10वीं कक्षा तक के सभी छात्र वर्ष में दो बार वर्दी पा सकेंगे। वर्दी का वितरण मई और अक्टूबर में होगा।
उन्होंने बताया कि आदर्श अटल स्कूल यूनिफार्म योजना वर्ष 2012 से कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे स्कूली विद्याथिर्यो में समानता आएगी। प्रवक्ता ने कहा कि योजना का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में 15,000 से अधिक प्राथमिक विद्यालय तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमें 10 लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं।
उन्होंने बताया कि आदर्श अटल स्कूल यूनिफार्म योजना वर्ष 2012 से कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे स्कूली विद्याथिर्यो में समानता आएगी। प्रवक्ता ने कहा कि योजना का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में 15,000 से अधिक प्राथमिक विद्यालय तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमें 10 लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं।
0 comments:
Post a Comment